Cyber crime News झारखंड में जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए बहुत प्रसिद्ध हो गया है। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में नारायणपुर करमाटांड़ थाना क्षेत्र से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसपी मनोज गिरारी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया। साथी साथ कहां की सूचना मिली है कि नारायणपुर वर्मा प्राण छेत्र के साबर आरोपी सेवक राम जैसे घटना का अंजाम दे रहे हैं जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का अभियान चलाया गया।
किस प्रकार चलाया गया छापेमारी अभियान
आपको बता दें कि सबसे पहले टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के 7 वाट निवासी रियाज अंसारी सियाल ट्रांस के विनोद मंडल व शंभू नाथ मंडल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडा गांव से लक्ष्मण तथा बिष्टुपुर गांव से मिलंदा को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि मदनडीह गांव के आनंद भोक्ता भागने में सफल रहा ।
आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान लक्ष्मण दत्ता के घर से 1638000 रुपे कैश 11 मोबाइल 13 सिम कार्ड जप्त किया गया। जिसके बाद छह आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधियों को जेल भेज दिया गया है ।
बताया गया है कि सभी बिजली बिल जमा करना या बिजली लाइन काटने का मैसेज देख कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर क्विक सपोर्ट एप्स के माध्यम से किया करते थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिलंदा मुख्य सरगना बताया जा रहा है।
ED में भी 2 अधाराधियो को सौंपा जाएगा
विनोद मंडल व मिलन पर पूर्व में भी अपराधिक इतिहास है दोनों ने कहा कि बार-बार से अपराध हो रहे हैं अवैध संपत्ति अर्जित की है फूलों के विरोध के पास रिपोर्ट किया जाएगा कहां विनोद मंडल थाना जामताड़ा में एक मामला पूर्व में दर्ज है जबकि मामला पूर्व में ही दर्ज किया जा चुका है अपराध में एक थाने में भी है एक पश्चिम बंगाल के संबंध में दर्ज किया जा चुका है