पेपर लीक

JSSC सीजीएल पेपर लीक में नया मोड़, गिरोह का चला पता

0 minutes, 3 seconds Read

JSSC CGL Paper leak झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के द्वारा सीजीएल की परीक्षा के लिए लगभग 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अधिक रजिस्ट्रेशन के कारण दो दिन परीक्षा ली जा रही है। पहले दिन की परीक्षा 28 जनवरी को समपन्न हुई। वहीं दूसरे दिन की परीक्षा 4 फरवरी को निर्धारित है।

JSSC CGL सामान्य स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत कुल 2500 से अधिक पदों के लिए रविवार को राज्यभर के 735 केंद्रों में परीक्षा समपन्न भी हुई। परीक्षा में लगभग 3.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए।
परीक्षा अस्सिटेंट ब्रांच ऑफिसरः 863, जूनियर सचिवालय सहायकः 335, प्रखंड आपूर्ति अधिकारीः 252, श्रम प्रवर्तन अधिकारीः 182,प्लानिंग असिस्टेंटः 5
,प्रखंड कल्याण पदाधिकारीः 195, रीजनल ऑफिसर: 185 पदों पर नियुक्ति के लिए ली गई थी । परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर शनिवार रात को ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Whatsapp Group
See also  हाईकोर्ट ने लगाया आउटसोर्स पर रोक। सरकारी नौकरी पद पर सरकार की मनमानी बंद

पेपर 1 क्वालिफाइंग पेपर था, जिसमें कि हिंदी व अंग्रेजी के सवाल थे।  पेपर 2 रीजनल लैंग्वेज काथा। इन दोनों का सेम प्रश्न पत्र ही वायरल हो गया और थर्ड पेपर सामान्य अध्ययन के सभी प्रश्नों के आंसर वायरल हो गया। परीक्षा के बाद जब परीक्षार्थीयों ने सवालों का मिलान किया तो अधिकतर सवाल मिल रहे थे। पर जो प्रश्न पत्र एवं आंसर वायरल हो रहे थे, उनके क्रमांक बदले हुए थे पर सवाल मिल रहे थे। जिसके बाद जेएससी ने सीजीएल के  पेपर 3 की परीक्षा को  आयोग द्वारा फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

See also  करम महोत्सव के अवसर पर खोरठा गीतकार समेत खोरठा के मशहूर गायक, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को सम्मानित

पेपर लीक मामले में बिहार के परीक्षा माफिया शामिल हैं। बिहार के परीक्षा माफिया परीक्षार्थियों को लेकर पटना के कुर्जी इलाके में पहुंचे और वहां पर उन्हें प्रश्नपत्र के साथ आंसर को भी रटा दिया। वहीं सेटिंग हुए परीक्षार्थियों को गया भी लाया गया और गया के एक बैंक्वेट हॉल में इन्हें रखा गया एवं आंसर को रटाया गया। उसके बाद इन परीक्षार्थियों को लेकर परीक्षा माफिया रांची एवं अन्य परीक्षा केंद्रों पर शनिवार के रात में ही चले गए। परीक्षार्थियों ने ही इसका खुलासा किया।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *