नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त रेलवे राहत कार्य में जुटा

0 minutes, 3 seconds Read

North East express accident बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। राजधानी दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गई। रेलवे एक अधिकारी के अनुसार   ट्रेन के सभी डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की  फिलहाल सूचना  है।

वहीं अब तक 100 से अधिक यात्री भी घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर है। जो चिंता का विषय है।

Whatsapp Group

हादसे के बाद मौके पर NDRF, SDRF, रेलवे का बचाव दल और स्थानीय पुलिस ने बड़े स्तर पर बचाव एवम राहत कार्य  चलाया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे पर दुःख प्रकट किया है।

See also  बिना इंटरनेट की UPI PAYMENT की सुविधा RBI की बड़ी घोषणा 2022 से

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एक स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को वहां से निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य अब  लगभग पूरा हो गया है और अब ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है। जल्द ही ट्रैक को ठीक कर दिया जाएगा और आवागमन शुरू हो जाएगा।

इस हादसे पर इस हादसे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा

“दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियाँ पलटने की दुःखद घटना है।

See also  सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोलीबारी, रिटायर फौजी ने चलाई गोली मचा हड़कंप

आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुँच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया  गया है।

बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।”

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *