Jpsc news झारखंड में शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले में हाइकर्ट आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण झारखंड हाईकोर्ट में अवमानना की सुनवाई हुई। अदालत ने Jpsc और रांची विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है । अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 अगस्त की तारीख तय की है।
JPSC का क्या है मामला
बता दें कि सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से बताया गया कि पूर्व में भी अदालत ने उनकी पदोन्नति पर रांची विश्वविद्यालय को निर्णय लेने का आदेश दिया था परंतु अभी तक कोई भी आदेश पारित नहीं किया गया है।
JPSC की ओर से कहा गया है कि शिक्षक की उन्नति में विश्वविद्यालय की सहमति होना अति आवश्यक है ।दस्तावेज विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस बाबत अदालत ने रांची विश्वविद्यालय और jpsc से जवाब मांगा है । झारखंड हाई कोर्ट पाठक की अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है।