Dhanbad tambram express झारखंड से चेन्नई जाना हुआ आसान, धनबाद– तांब्रम स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

0 minutes, 8 seconds Read

Dhanbad tambram express  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इस रूट में पहली बार दक्षिण भारत जाने के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलाई है। रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा Dhanbad tambram express रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का देदे लिया है। यह ट्रेन  धनबाद कोडरमा गया मुगलसराय होते हुए तांब्रम को जाएगी।

किन किन स्टेशन पर रुकेगी DHanbad tambram express

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 06078 धनबाद से तांब्रम के बीच चलेगी। ट्रेन धनबाद में मंगलवार के दिन 15:35 बजे खुलेगी। गोमो कोडरमा गया डेहरी ऑन सोन सासाराम पंडित दीनदयाल उपाध्याय सतना जबलपुर इटारसी अकोला निजामाबाद जंक्शन सिकंदराबाद जंक्शन ओंगोले नेल्लोर गुटूर होते हुए चेन्नई एग्मोर तक जाएगी।

Whatsapp Group
See also  प्यार का ऐसा चढ़ा नशा, सड़क पर ही शुरू, नियमों उल्लंघन के साथ-साथ समाज को कर दिया शर्मसार ।

DHanbad tambram express एक्सप्रेस किन किन राज्यों से गुजरेगी

इस ट्रेन के खुल जाने से झारखंड बिहार यूपी मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए बहुत सुविधा हो जाएगी पुलिस को बता दें कि धनबाद से दक्षिण के लिए धनबाद एलेप्पी ट्रेन चलाई जाती थी लेकिन वह रांची रूट से जाती थी। इस ट्रेन के चल जाने से गया डेहरी ऑन सोन सासाराम के अभ्यर्थियों को दक्षिण भारत चेन्नई  सिकंदराबाद जाने में सुविधा होगी।

Train number 06077 तांब्रम से शुक्रवार के दिन 22:00 बजे खुलेगी और धनबाद चौथे दिन सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी। तांब्रम और धनबाद के बीच की दूरी 2834 किलोमीटर है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *