प्यार का ऐसा चढ़ा नशा, सड़क पर ही शुरू, नियमों उल्लंघन के साथ-साथ समाज को कर दिया शर्मसार ।

0 minutes, 1 second Read

लखनऊ: नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ समाज को शर्मसार करते नव युवक युवती।

कहते हैं ना प्यार अंधा होता है पर ऐसा भी क्या कि  सड़क पर ही शुरू हो जाए। भले ही कोर्ट ने कह दिया है 18 वर्ष के उम्र से ज्यादा लड़का लड़की एक साथ रह सकते हैं घूम सकते हैं फिर सकते हैं  लेकिन ऐसा क्या कि बीच सड़क पर ही  शुरू हो जाते हैं।

Whatsapp Group

मामला है लखनऊ के हजरतगंज का, जहां सड़क पर स्कूटी चलाते वक्त प्रेमी जोड़ा चलती स्कूटी पर रोमांस कर रहे है।

See also  Mulayam Singh Death News Live: सैफई में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, 3 दिन का राजकीय शोक

यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ समाज को दूषित करने में कोई कमी नही छोड़ी। जहां स्कूटी चालक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है और उसकी जोड़ीदार उल्टा बैठकर चलती स्कूटी में रोमांस कर रही है।

सड़क पर इस तरीके से चलते हुए खुद की जान की जान  जोखीम   डाल कर दूसरो की जान बिना परवाह सड़क पर ही जवानी दिखाना शुरू कर दिए।

इस नजारा  देखते ही पीछे चल रहे दो युवकों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।

See also  SDM Jyoti maurya अब और कोई बात बहुओं को नहीं पढ़ाऊंगा, आलोक मौर्य के पिता का छलका दर्द

अब देखना तो यह है की पुलिस की कार्यवाही क्या होगी। क्या इनके जैसे गैर जिम्मेदाराना को सबक सिखाकर प्रशासन भविष्य में ऐसा करने वाले लोगों को चेतावनी देगी।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *