UGC NEWS यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने सर्कुलर जारी कर अब कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए Phd डिग्री की अनिवार्यता खत्म कर दिया है। 2018 के नियम minimum qualification for appointment of teachers and other academic staff of regulation में संशोधन कर कर इस संबंध में यूजीसी के द्वारा NET /SET/SLET पास होना मिनिमम क्वालिफिकेशन रखा गया है।
बहुत सारे प्रोफेसर बनने की चाह रखने वाले शिक्षकों अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ा खुशखबरी और सुनहरा अवसर UGC कमिश्नर ने ट्वीट कर जानकारी दिया।
विशेष जानकारी के लिए नोटिस को पढ़कर प्राप्त किया जा सकता है।