अब शिक्षक बनने के लिए होगा 4 साल का B.Ed, 2 साल का B.ed बंद

0 minutes, 9 seconds Read

B. Ed News देश में शिक्षक बनने वाले विद्यार्थियों के लिए B. Ed करना जरूरी होता है। जो ग्रेजुएशन के बाद किया जाता था। अब देश में 2 साल का स्पेशल B.Ed कोर्स को बंद कर दिया गया है। अब 2 साल के b.ed कोर्स को मान्यता नहीं दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2024 25 में सिर्फ चार साल का स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी।

इस संबंध में भारतीय पुनर्वास परिषद (ICI) ने संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय पुनर्वास परिषद ही देश भर में विभिन्न संस्थाओं में कराए जा रहे स्पेशल B.Ed कोर्स को मान्यता देती है।

Whatsapp Group
See also  Viral news 2022 एक ठग ने पटना हाई कोर्ट चीफ जस्टिस बन कर DGP को मूर्ख बनाया और मन मुताबिक काम करवाया।

आईसीआई ने सर्कुलर में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद से अब 2 वर्षीय B.Ed कोर्स पर रोक लगा दी किया गया है। अब केवल 4 साल का स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी। देश भर में ऐसे करीब हजार संस्थान विश्वविद्यालय है जहां पर कोर्स कराया जा रहा है।

आरसीआई के सदस्य सचिव विकास त्रिवेदी की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एनसीटीई ने एनईपी 2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम 4 वर्षों का बेड कार्यक्रम का प्रधान रखा गया है। इसके अनुसार आरसीआई ने अब सिर्फ 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम को ही मानता दी जाएगी।

See also  DU साउथ कैंपस में डिप्लोमा पत्रकारिता के छात्रों द्वारा मनाया गया संचार 2024

क्या है स्पेशल B.Ed कोर्स

स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती थी। दिव्यांग बच्चों की विशेष तरह की जरूरत को ध्यान में रखकर इस कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें सुनने बोलने  क्षमता दृष्टि बाधित मानसिक बच्चो यदि दिव्यांगों के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *