पारा शिक्षकों को मिलेगा बढ़ा मानदेय, इसी सप्ताह खाते में कर दिया जाएगा क्रेडिट

0 minutes, 10 seconds Read

झारखंड के 62 हज़ार पारा शिक्षकों का नवंबर माह का मानदेय दस नवम्बर से पहले आएगा। राज्य परियोजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डाटा अपलोड करने हेतु सभी जिलों को दिशा निर्देश दे दिया गया है।

05/12/2023 तक हर हाल में डाटा अपलोड कर देने को कहा गया है। फिर भी कुछ जिले के द्वारा अभी तक डाटा अपलोड नहीं किया गया है। सभी जिले के अगुवा साथियों से अपील की गई है कि कल 05 तारीख सुबह 11:00 बजे तक डाटा एवं पत्र हर हाल में अपलोड करने को कहा गया ताकि 10 तारीख से पहले मानदेय का भुगतान सभी का हो सके।

Whatsapp Group
See also  लॉ एंड ऑर्डर और जलमग्न रांची को लेकर राज्य सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री

देवघर जिले ने सहायक अध्यापकों के मानदेय माह NOVEMBER-2023 के भुगतान हेतु आंकड़े को कराया उपलब्ध

जिला शिक्षा-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना, देवघर द्वारा राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, राँची को पारा शिक्षकों के नवम्बर माह डाटा अपलोड कर सोमवार को ही पत्र भेज दिया गया है।

जिसके आलोक में जिले में कार्यरत सहायक अध्यापकों के मानदेय प्रखण्ड संसाधन केन्द्र से उपलब्ध कराये गये माह November -2023 के आंकड़े एवं अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर प्राप्त समेकित विवरणी बनाई गई है जो संलग्न है। कुल राशि 6,88,99,935.00 (Six Crores Eighty eight lakh ninety nine thousand nine hundred thirty five only) सहायक अध्यापकों का मानदेय भुगतान हेतु विवरणी संलग्न कर भवदीय सेवा में समर्पित की गई।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *