JSSC CGL पेपर लीक मामले में अभी जांच चल ही रहा है कि JSSC के तत्कालीन अध्यक्ष नीरज सिन्हा द्वारा पद से इस्तीफा दे दिया गया। अभी वर्तमान समय में JSSC के द्वारा झारखंड में विभिन्न पदों की नियुक्ति हेतु लिए गए आवेदन पर परीक्षा कराया जाना है। ऐसी स्थिति में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को एक स्थाई अध्यक्ष की आवश्यकता है ।
इस स्थिति में देखते हुए सरकार द्वारा प्रशांत कुमार को अतिरिक्त प्रभार देकर JSSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। JSSC को इस विपदा की घड़ी में प्रशांत कुमार के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। राज्य के नौजवानों के भविष्य जेएसएसवी पर है।
जो नियुक्त वर्तमान अध्यक्ष क्या अपनी जिम्मेवारी को संभाल कर जैसे सीजीएल पेपर लीक मामले में निष्पक्षता से जांच करवाकर, उन परीक्षाओं को समय बद्ध तरीके से परीक्षा कदाचार मुक्त कर पाएंगे। यह तो समय ही बता पाएगा। वर्तमान समय में प्रशांत कुमार Department of Water Resources के Secretary पद पर भी नियुक्त है।