Railways का notification जारी,जल्दी ही 1लाख से अधिक की नियुक्ति

0 minutes, 9 seconds Read

Railway Recruitment 2023 hindi : रेलवे में भर्ती का इन्तेजार कर रहे छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी भरी खबर है। Ministry of railways की तरफ से  recruitment के लिए एक नोटिस जारी की गई है।

यह दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के द्वारा नोटिस जारी किया गया है।  दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद द्वारा  सभी खाली पदों की जानकारी मांगा गया है। जिसमे सुपरवाइजर (जूनियर इंजिनियर, सीनियर सेक्शन इंजिनियर, केमिकल इंजिनियर आदि), टेकनीशियन वर्ग एवं असिस्टेंट केटेगरी (RRB ALP, नर्सिंग) आदि पदों पर 2023-2024 तक जितनी रिक्त vacancy होने वाली है उसी की डिटेल जल्द से जल्द मांगा गया है।

Whatsapp Group
See also  SSC:MTS और हवलदार के 558 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

Railways में 1.5 लाख से अधिक पद खाली

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने फरवरी 2019 के बाद से नियुक्ति के लिए  अभी तक कोई विज्ञापन  नहीं निकाला है। रेल मंत्रालय के तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे में 1.5 लाख से अधिक सीटें खाली हैं।

इस संबंध में जानकारी सांसद प्रमोद तिवारी के प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दिए है। वर्ष 2019 में group D में 1.03लाख के अलावा पारा मेडिकल व स्नातक एनटीपीसी को मिलाकर 1.39लाख रिक्तियां निकाली गई थीं। इन्हीं नियुक्तियां को भरने की प्रक्रिया की जा रही है।

See also  DSSSB में निकली TGT PGT शिक्षकों की वैकेंसी ,पूरी विस्तृत जानकारी यहां

Railway भर्ती नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद आर्डर भेजे गए है उसी प्रकार सभी जोन को आर्डर भेजे जायेंगे जिसमे खाली पदों की संख्या को माँगा गया है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *