JSSC झारखंड राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। झारखंड सरकार कितने वर्षों से एग्जाम नहीं लिए हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभिन्न पदों की रिक्तियां पर परीक्षा नहीं लिया जा रहा है।
किसी परीक्षा में तो 5- 5 सालों से फॉर्म भरवा करके भी युवाओं को बेरोजगारों को अभी भी एग्जाम की तैयारी के लिए इंतजार करवाया जा रहा है। राज्य सरकार ने jpsc ya अन्य परीक्षा को लिए भी तो उसमें धांधली का आरोप लगा। पंचायत सचिव लोगों को जॉइनिंग नहीं मिली।
समय के साथ युवाओं का उम्र सीमा बढ़ता जा रहा है इसी को मध्य नजर रखते हुए झारखंड जो एसोसिएशन के राजेश ओझा व अन्य ने डिजिटल कंपन के माध्यम से युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं इसीलिए और ट्विटर 5 नवंबर को कैंपेन चला रहे हैं और उन प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है जो निम्न है।
वीडियो देखे
यह भी पढ़े सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका रेलवे डिफेंस में 10 लाख की भर्ती
प्रेस विज्ञप्ति
झारखंड युवा एसोसिशन
दिनांक 31 अक्टूबर 2022
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आगामी होने वाली परीक्षा में 5 साल की छूट के लिए झारखंडी बेरोजगार युवा करेंगे ट्वीट, राज्य भर के सभी युवा जो परीक्षार्थी है ट्वीट करने की अपील की गई है।
,इसमें मुख्य तौर पर सभी शिक्षक संस्थान में शिक्षकों ने सहयोग किया । डिजिटल क्रांति में सहयोग देने के लिए कुणाल प्रताप सिंह,ऐश्वर्या, राजेश ओझा,जोहार फाइनल फाइटर, पतंजलि आईएएस,विनय सिंह, देवेंद्र नाथ महतो, गुलाम हुसैन, उड़ान आईएएस अकैडमी आदि मौजूद रहेंगे।
jssc website विजिट के लिए click करे