KVS vacancy 2023, examination center exam date all detail. KVS sangathan provide sufficient time tu prepare the student those who are appearing KVS examination PGT TGT and prt.
KVS vacancy 2023 केंद्रीय विद्यालय के द्वारा देशभर के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को एक शानदार मौका दिया है। करीब 4 वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद शिक्षकों के लिए केंद्रीय विद्यालय ने वैकेंसी निकाली है। इस बार केंद्रीय विद्यालय के द्वारा 13000 से अधिक पदों के लिए PGT TGT और PRT में शिक्षक बनने का बेहतरीन मौका दिया है।
KVS CORRECTION WINDOW
केंद्रीय विद्यालय समिति द्वारा इच्छुक विद्यार्थियों को 6 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक के लिए फॉर्म भरने का मौका दिया था। बाद में इसे 2 जनवरी 2023 तक एक्सटेंशन दिया। साथ ही साथ फॉर्म करेक्शन के लिए 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक KVS CORRECTION WINDOW ओपन किया। जिससे अभ्यर्थी अगर फॉर्म भरने समय कुछ गलती किए हो तो सुधार सकें।
KVS EXAM DATE 2023 केंद्रीय विद्यालय की परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के अंदर उत्सुकता है कि केंद्रीय विद्यालय के द्वारा कब तक परीक्षा आयोजित किया जाएगा। बीच-बीच अफवाह आते रहते हैं कि केंद्रीय विद्यालय केवीएस पजीटी पीआरटी का परीक्षा फरवरी तक ले लिया जाएगा।
About examination of KVS PGT TGT and PRT exam will conducted in February 2023 this is remour.
When will be KVS 2023 examination?
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा प्राप्त सूत्र के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन ने परीक्षा केंद्रों के लिए प्रत्येक राज्य में अपना तैयारी कर रहा है। परीक्षा सीबीएसई बोर्ड के बाद ही लिया जाएगा। सूत्र के अनुसार परीक्षा मई 2023 तक लिया जा सकता है।
According to the source from KVS exam will conducted in the month of May 2023 or after the completion of 10th and 12th CBSE board exam.
When will be KVS admit card 2023 available
KVS Admit card/kvs PGT admit card/kvs TGT admit card/kvs prt admit card admit card will release before 10 days of candidate examination.
KVS admit card 2023 केंद्रीय विद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड उन्हें केंद्रीय विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।