Rahul Gandhi Twitter राहुल गांधी एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। और ट्वीट कर कर के वर्तमान सरकार पर प्रहार कर रहे हैं। इसी तरह राहुल गांधी के एक ट्वीट से भारी बवाल मच गया है । राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल @RahulGandhi गांधी से ट्वीट किया।
चुनाव के पहले – ना खाऊंगा ना खाने दूंगा चुनाव के बाद – 40% कमीशन खाऊंगा , फिर दिवाली पर मिठाई के डिब्बों में कर्नाटक मीडिया को रिश्वत भेजो आऊंगा।
‘ PayCM और PayPM’ की भाजपा सरकार पूरे देश में डबल इंजन का भ्रष्टाचार।
Rahul Gandhi के इस बात को ट्वीट करने से शुभचिंतकों में बवाल मच गया।
कुछ ही समय में 4.18 रिट्वीट हुए 1627 ट्विट्स हुए 15.5 के लायक हुए और बहुत ज्यादा शेयर हुए।
यह भी पढ़े सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका रेलवे डिफेंस में 10 लाख की भर्ती
इसी क्रम में एक अमित जैन नाम के ट्विटर यूजर ने Rahul Gandhi को रिप्लाई करते हुए कटाक्ष किया। अमित जैन ने अपने ट्वीट में लिखा कि किसी के अनपढ़ होने का इतना फायदा नहीं उठाना चाहिए। जितना अंबानी अडानी ने उठाया है इन लोगों को पाप लगेगा।
बहुत सारे ट्विटर ने भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में Rahul Gandhi को लेकर ट्वीट किया बहुत ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया बहुत क्यूट यूजर ने राहुल को जिंदाबाद बहुत अच्छा कहा।
अरबाज खान दुरानी नाम के ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी को रिप्लाई करते हुए कहा झोला उठाऊंगा और चला जाऊंगा। अखिलेश कांत झा ने रिप्लाई करते हुए कहा भड़ास कहां तक पढ़ी जाए गुलामी कहां तक चली जाए तू है कांग्रेश चार्ट जहां तक नाली जाए।।
राहुल गाँधी का ट्विटर हैंडल के लिए क्लिक करे