India vs South Africa T20 world cup कोहली की एक गलती से भारत हरा

0 minutes, 27 seconds Read

India vs South Africa T20 world cup भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त मिली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 133 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा सूर्य कुमार यादव ने बनाया। बाकी सारे बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। सुर कुमार यादव ने 68 रनों की पारी 40 गेंदों में खेली जिसमें से 6 चौका और 3 छक्का शामिल था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी निगिडी ने 4 ओवर में 29 देकर चार विकेट लिया। अफ्रीका की ओर से वायने पार्नेल ने 4 ओवर में एक मेडन 15 रन और 3 वकेट लिए जिससे भारत का स्कोरकार्ड अच्छा नहीं रहा।


India versus South Africa live match on which channels

Whatsapp Group

IND vs SA T20 विश्व कप में प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को मिला है। साथ ही साथ इस मैच को मोबाइल में हॉटस्टार टीवी देखा जा सकता है।

India vs South Africa रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत ने अच्छा स्कोर नहीं बनाने के साथ-साथ बहुत ही खराब फील्डिंग किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान और क्विंटन डिकॉक ने किया बट शुरुआत अच्छा नहीं रहा। डी कॉक 1 रन और कप्तान 10 रन बनाकर आउट हो गए इनफॉर्म बल्लेबाज रिले रॉसो बिना खाता खोलें दीप का शिकार बने। बाद में पारी की शुरुआत खराब होने के बाद एडन मार्क्रम के अर्श तक और डेविड मिलर केसन दार पारी के बदौलत अफ्रीका ने भारत को हराकर रिकॉर्ड हासिल कर दिया।

See also  IPL 2023 का मैच अब देशवासियों को फ्री में देखने को मिलेगा, मुकेश अंबानी का मेगा प्लान

यह भी पढ़े       Zimbabwe vs Pakistan t-20 एक रन से हराकर जिंबाब्वे ने किया उलटफेर


India vs South Africa के मैच स्कोर पाकिस्तानी टीम बहुत ध्यान से देख रहे थे साउथ अफ्रीका के जीतने के साथ ही पाकिस्तानी टीम का T20 विश्व कप 2022 में यात्रा समाप्त हो जाएगी।

India vs South Africa turning point

एडन मार्क्रम के बेहतरीन पारी के दौरान भारतीय टीम को उनको कैच लेने का मौका मिला था। लेकिन विराट कोहली के शानदार फील्डिंग के बावजूद उनके पैर फिसल जाने के कारण उपाय छूट गया और मैच का रुख बदल गया। आज नहीं छोड़ता तो मैच का कुछ हाल दूसरा होता। दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 107 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।

See also  ऐसा एक दिवसीय क्रिकेट मैच जो सिर्फ मुरली कार्तिक के नाम से जाना जाता है

अफ्रीका टीम 40 के स्कोर पर लड़खड़ाए हुए थे उसी समय डमक रंगोली को एक मौका दिया था जिसे कोहली ने गवा दिया और भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हार मिली। भारत के इस हार के साथ पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप 2022 में समाप्त हो गया।


india vs south africa  स्कोरकार्ड  क्लिक करे 

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *