Zimbabwe vs Pakistan t-20 एक रन से हराकर जिंबाब्वे ने किया उलटफेर

1 minute, 3 seconds Read

Zimbabwe vs Pakistan T 20 विश्व कप एक बार फिर उलटफेर देखने को मिला है। जिंबाब्वे ने कांटे की टक्कर में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम ने 9 रन ही बना सकी। पाकिस्तान बहुत छोटा स्कोर 130 रनों का भी नहीं पार कर पाया। जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के स्तर स्टार बल्लेबाजों को सस्ते में निपट कर भेज दिया। 100 रन के अंदर पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज आउट हो गए। इस मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया   था.

Zimbabwe vs Pakistan after winning against pakistan
Zimbabwe vs Pakistan ekk moment

 

Whatsapp Group

Highlight of Zimbabwe vs Pakistan match


मैच जीतने के बाद जिंबाब्वे खिलाड़ी सिकंदर राजा ने रिकी पोंटिंग को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि रिकी पोंटिंग का मोटिवेशन सही हम लोग जीत पाए।

Craig Ervin जिंबाब्वे के कप्तान ने कहा कि हमारे लिए स्पेशल विन है हमने बैटिंग करते हुए 20 25 इनकम बनाए थे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा बॉलिंग किया खास करके सिकंदर रजा की बॉलिंग बहुत जबरदस्त रहेगी।

Babar Azam  पाकिस्तान के कप्तान ने कहा बहुत दुख हु  कि मैं यह मैच हार गया हम लोग अच्छे से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। रिजवान ने इस कौन सी रूट दिल्ली बट्टू आउट हो गए रैक्सौल नया बॉल से अच्छा परफॉर्मेंस दिया।

See also  Tamim Iqbal ने लिया विश्व कप से पहले अचानक संन्यास, 16 साल का क्रिकेट करियर का अंत

यह भी पढ़े Aayarland vs England 2022विश्व कप में आयरलैंड ने फिर किया उलटफेर इंग्लैंड को हराया


Sikandar Raza जिंबाब्वे पाकिस्तान के मैच में सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है हमारे लिए गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि अनबिलेबल बट अब मुझे विश्वास हो रहा है कि मैंने यह मैच जीत लिया है अंत में उन्होंने कहा रिकी पोंटिंग ने मॉर्निंग में हम लोगों को अक्षरा मोटिवेशन दिया जिसके कारण हम Ricky ponting का बहुत थैंकफूल है।

He says he is lost for words and is proud of these players. Adds it is unbelievable but they kept believing until the end. Ends by saying that he recieved a clip of Ricky Ponting in the morning and that gave him extra motivation. He would like to thank Ricky Ponting for that.

Shadab Khan pakistini cricketer  ने पारी संभालने की कोशिश की किंतु 17 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए इसके बाद पाकिस्तान लड़का था चला गया।

See also  IND vs Pak बीसीसीआई का फैसला 7 बार भारत पाकिस्तान महामुकाबला, कब कब होगा मैच जाने विस्तार से

Sean Williams जिंबाब्वे की तरफ से 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे जिंबाब्वे 130 रन बना सके इनके यह रन बहुत ही बेशकीमती साबित हुए।

Bradley Neil Evan ने 4 ओवर में 25 रन देकर के महत्वपूर्ण दो सफलता लिए जिसके बदौलत छोटा सा स्कोर जिंबाब्वे रोकने में कायम रहा। साथ ही साथ महत्वपूर्ण 15 गेंद में 19 रन की पारी खेली जिसमें 1 छक्का भी लगाया।

Wesley madhevere ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक महत्वपूर्ण सफलता लिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उनका इकोनामी 4.5 रहा।

Luke Jongwe zimbabwean cricketer इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा उन्होंने मात्र 1 गेंद का सामना करके मोहम्मद वसीम के गेंद पर जीरो पर आउट हो गए साथ ही साथ उन्होंने 1 ओवर में 10 रन देकर के 1 विकेट लिए जो महत्वपूर्ण रहा।

FULL score card  के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *