जल्दी जल्दी कम हो रहे smartphone battery बिना चार्ज के ऐसे बढ़े बैटरी लाइफ

0 minutes, 8 seconds Read

SMARTPHONE 2022  हम जब भी नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले उनके फीचर को ध्यान में देते हैं उनमें से एक मेन फ्यूचर बैटरी मानी जाती है। हमारे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ जितनी भी अच्छी क्यों ना हो, समय के साथ कम होती जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप छुट्टियों में अपने फोन की बैटरी को लाइफ कई गुना बढ़ा सकते हैं।

SMARTPHONE  बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये  how to increase battery life 2022

Whatsapp Group

1 अगर आप अपने स्मार्टफोन पर सिर्फ वेब का सर्फिंग कर रहे हैं तो आप आपके फोन के प्रोसेसर को फुल स्पीड पर काम करने की जरूरत नहीं होती ।और अगर ऐसा हो रहा है तो आपको फोन ओवर वर्क कर रहा है ।

ऐसे में अपने फोन की सेटिंग में बैटरी के ऑप्शन पर जाएं और हैंडसेट प्रोसेसिंग के ऑप्शन को ऑफ कर दें इससे आपकी बैटरी बहुत ज्यादा बचेगी

See also  Uninor return with 4G भारत में 4G सिम में फ्री इंटरनेट लाइफटाइम वैलिडिटी और jio से सस्ते कीमत पर ज्यादा इंटरनेट

2 अगर आप क्या स्मार्ट फोन पर फेसबुक यूट्यूब और ऐसे ऑन ऐप से पुश नोटिफिकेशन आते हैं। तो आपको बता दें कि यह काफी बैटरी खाते हैं।

जिन ऐप पर आप बहुत इस्तेमाल नहीं करते उसे पुश नोटिफिकेशन को सेटिंग में जाकर ऑफ कर दें और बैटरी बचाएं लंबे समय तक।

3 आजकल हर जगह wifi फ्री में इस्तेमाल किया जाता है, आपका मोबाइल डाटा तो बच जाता है लेकिन फोन की बैटरी की काफी बर्बादी हो जाती है।

Wifi ऑन रखने से बैटरी काफी खर्च होती है। इसलिए वाईफाई के ऑप्शन को जब जरूरत हो तभी ऑन करें। बाकी समय इसे बंद रखें ताकि आपकी बैटरी बच सके।

4 जिस तरह लैपटॉप या कंप्यूटर के इस्तेमाल करने के बाद बंद किया जाता है shutdown किया जाता है। उसी प्रकार आप अपने स्मार्टफोन पर सभी ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद बंद करें ।

See also  2022 WhatsApp बंद सामने आई वजह , यूजर्स हो जाएंगे परेशान अगर नहीं हुआ

ऐप बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं या फिर बैटरी भी खाते रहते हैं खासकर ज्यादा स्टोरेज वाले ऐप तो उसे ऐप को बंद कर दिया करें।

Also read best smartphone

5 सबसे सबसे जरूरी टिप्स जब आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को देख रहे हैं कि तेजी से खत्म हो रहा है। यह तेजी से गिरने बैटरी खत्म होने से बचाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन में दिए गए पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें।

जो भी बैटरी को ड्रोन होने से बचाएगा। और आप कम परसेंटेज की बैटरी में भी ज्यादा समय तक काम कर सकते हैं। मोबाइल ऑन रख सकते हैं कॉलिंग के लिए।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *