job

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका रेलवे डिफेंस में 10 लाख की भर्ती

author
0 minutes, 9 seconds Read

Sarkari Naukri 2022 नरेंद्र मोदी ने सभी डिपार्टमेंट और मंत्रालय की समीक्षा करने के बाद अगले 15 महीने में 1000000 सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने जा रही है।

10 जून को इस घोषणा के 4 महीने बाद पीएम मोदी आज रिक्रूटमेंट ड्राइवर की ऑफिशियल शुरुआत कर दी है। 75 लाख लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देने के साथ यह मेगा रोजगार लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इन भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है।

Whatsapp Group

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अगले 14 महीने बहुत मायने रखते हैं। उनके मन में कई तरह के सवाल भी हैं। सरकार की तरफ से 1000000 नौकरी देने का रोडमैप तैयार हो चुका है।

सरकारी नौकरी किस किस डिपार्टमेंट में कितनी वैकेंसी

रेलवे मैं 293943 वैकेंसी

गृह मंत्रालय 143536 वैकेंसी

रक्षामंत्रालय 264706 वैकेंसी

वित्त मंत्रालय 80243 वैकेंसी

डाक विभाग 90050 वैकेंसी

 

सेंट्रल पुलिस फोर्स में एक लाख से ज्यादा वैकेंसी

बीएसएफ BSF 30153 वैकेंसी

सीआरपीएफ  CRPF 28519 वैकेंसी

सीआईएसएफ CISF 24759 वैकेंसी

एसएसबी SSB 19690 वैकेंसी

असम राइफल्स 8450 वैकेंसी

आइटीबीपी ITBP 3325 वैकेंसी

एएनएसजी NSG 1421 वैकेंसी

उपर्युक्त आंकड़े मार्च 2021 तक के हैं।

See also  KVS NTT Recruitment 2022 में केंद्रीय विद्यालय में होगी नर्सरी शिक्षक की भर्ती

 

ग्रुप सी में 8.49 लाख पोस्ट खाली है 

ग्रुप A 23936 वैकेंसी

ग्रुप B गजेटेड 26568 वैकेंसी

ग्रुप B नान गजटेड 95850 वैकेंसी

ग्रुप सी 849449 वैकेंसी

उपर्युक्त आंकड़े 1 मार्च 2021 तक के हैं।

पीएम मोदी ने रोजगार मेला लॉन्च करते हुए कहा 

केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष को ध्यान में रखकर 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप रही है पिछले कई वर्षों से भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं

हमें सोचना है कि इकट्ठा नियुक्ति पत्र देने की परंपरा शुरू की जाए ताकि डिपार्टमेंट में टाइमबॉन्ड प्रक्रिया अपनाने की परंपरा बने आने वाले समय में युवाओं को इसी तरह नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

आज भारत के युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन है बीते 8 वर्ष में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है यह कड़ी रोजगार मेले की है आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिया है।

PMO ने रोजगार मेले में क्या-क्या इंफॉर्मेशन दी

22 अक्टूबर को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोजगार मेला की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी ने जून में मंत्रालयों और विभागों की समीक्षा की यहां मौजूद वैकेंसी भरने के लिए सरकार मिशन मोड में लग चुकी हैं।

See also  नौकरी चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है

पीएम मोदी 75000 लोगों का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे जिन पदों पर भर्ती हुए उसमें से सेंट्रल फोर्स सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल लोअर डिविजन क्लर्क स्टेनो असिस्टेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल है।

आने वाले 14 महीने में 1000000 पदों की भर्ती यूपीएससी एसएससी आरआरबी और अन्य माध्यमों के जरिए की जाएगी। कई मंत्रालय या विभाग खुद अपनी परीक्षा लेंगे।

रोजगार मेला कार्यक्रम बैठक में देश भर के केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुजरात से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया चंडीगढ़ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर महाराज से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए।

इसके अलावा राजस्थान से रेल मंत्री अजनबी वैष्णव तमिलनाडु से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे भी शामिल हुए वहीं झारखंड से आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा एवं बिहार से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हुए।

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *