चंदवारा:- प्रखंड के नंद नगर बांझेडीह फोरलेन रोड स्थित संजीवनी अकादमी में शनिवार को दीप जलाओ रंगोली बनाओ एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चंदवारा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य नीतू यादव ,उप प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र यादव ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव वीरेंद्र पांडे ,जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बनवाल, पिपराडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, अभिभावक खुबलाल यादव , मो.कुदुष आदि उपस्थित होकर बच्चों के द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया एवं निर्णायक मंडली की भूमिका निभाई।
कौन-कौन उपस्थित
बच्चों ने अपने रंगोली के माध्यम से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी।बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती यादव ने दीपावली के हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके बनाए गए रंगोली की भूरी भूरी प्रशंसा की।
वहीं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र पांडे ,श्याम किशोर सिंह, धीरज कुमार, प्रमोद वर्णवाल,बिजेंद्र यादव ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए जीवन में दीपक की तरह जलकर दूसरे को रोशनी देने की बात एवं बच्चों को कल का भविष्य बताया ।
मौके पर विद्यालय प्रबंधक संजीव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दिया।
मौके पे शिक्षक सुमित साव, विशाखा गुप्ता, निसा वर्णवाल समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।