अविवाहित महिला ने बच्ची को जन्म देकर फेंक दिया

author
0 minutes, 0 seconds Read

देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चल रहा है। लेकिन आज भी बेटियों को बचाया नहीं जा रहा है। जन्म के साथ ही बेटी को अनाथ की तरह फेक कर आदमी चले जा रहे हैं।

इसी तरह का घटना आज कोडरमा सदर अस्पताल के पास देखने को मिला। ममता उस समय शर्मसार हो गई। कहा जाता है मां ममता से भरी होती है। इस समय नवजात बेटी को सदर अस्पताल के सामने फेंक दिया उस समय मां का ममता कहां मर गई पता नहीं।

Whatsapp Group

सदर अस्पताल गेट के सामने सुबह सुबह बहुत संख्या में भीड़ थी। मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन कोडरमा थाना की ओर लौट रहे थे देखा कि अस्पताल गेट के समीप नवजात बच्चे को देखने के लिए भीड़ लगी हुई है।

See also  JSSC Vacancy 2023; खाद आपूर्ति विभाग के 391 रिक्त पदों पर बहाली जारी—

इसकी सूचना थाना को दिया गया उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बरामद करके चाइल्डलाइन की मदद से नवजात को सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।

जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी तक यह संभावना जताई जा रही है कि शायद अविवाहित युवती  बच्चे को जन्म दिया होगा और जिसको उसने सदर अस्पताल गेट के बाहर स्थित होटल के समीप फेक कर चली गई।

इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी भारतीय सेना से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। स्वस्थ रहने के कारण बच्चे को दूध पिला कर ऐसे एसएनयूआईसी वार्ड में भर्ती किया गया है। बच्ची 12 से 14 घंटे की बताई जा रही है पुलिस चौकी पुलिस बच्चे की मां  या परिजन को खोजने में लगी है।

See also  झारखंड सरकार द्वारा 107 लोक अभियोजक/ APP को नियुक्ति पत्र

गनीमत रही की बच्ची को ऐसे स्थान पर रख के उसकी ममता मर गई जहां पर लोग आसानी से बच्चे को देख सकते थे। कुछ लोगों का कहना है कि अविवाहित महिला का बच्चा ना हो करके किसी विवाहित महिला का बच्चा हो सकता है क्योंकि अगर अविवाहित महिला ने बच्चे को जन्म दिया होता तो बच्चे को सदर अस्पताल गेट के पास ना फेक, दूर किनारे फेक चली गई होती। मां की ममता मरी नहीं उन्होंने मजबूरी में ऐसा काम किया होगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *