Ramgadh byelection result रामगढ़ उपचुनाव का आज 27 फरवरी को 18 प्रत्याशियों का किस्मत बैलट बॉक्स वाईवीएम में बंद हो गया है। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों की अधिकता रही मतदान समाप्ति होने तक निर्वाचन आयोग के प्राप्त सूचना के मुताबिक 67. 9 6% का मतदान हुआ।
कुल मतदाता जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया- 228152 पुरुष मतदाता- 115931महिला मतदाता- 112221 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
निर्वाचन आयोग द्वारा मेरा वोट मेरा भविष्य के नारे के साथ मतदाता अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग किया। उपचुनाव की गिनती के समय पता चल पाएगा किसके किस्मत में क्या बंद है । छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदाता मतदान पूरा शांतिपूर्वक रहा । पहली बार मतदान प्रयोग कर रहे युवकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
रामगढ़ उपचुनाव के परिणाम के बाद पता चल पाएगा कि बेरोजगारी नाम का मुद्दा चुनाव में प्रभाव डालता है या नहीं।