RBI का ग्राहकों के लिए ऐलान

बिना इंटरनेट की UPI PAYMENT की सुविधा RBI की बड़ी घोषणा 2022 से

author
0 minutes, 9 seconds Read

नई दिल्ली RBI द्वारा बनाई गई नई गाइडलाइन  बैंक को को प्राथमिकता देते है। UPI से अब पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

अगर आपके खाता पंजाब नेशनल बैंक यूनियन बैंक इंडियन बैंक ऑफ इंडिया में है तो यह खबर आपके लिए बहुत खुशखबरी ला देगी।

Whatsapp Group

आपके खुश करने का मकसद सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि हकीकत है। इन बैंकों के खाताधारकों और क्रेडिट कार्ड  के लिए आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास की ओर से बहुत बड़ा ऐलान हुआ है।

हाल ही में ग्लोबल फिंटेक फेस्टिवल में आरबीआई गवर्नर ने रुपे क्रेडिट कार्ड यूपीआई नेटवर्क पर लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद क्रेडिट कार्ड होल्डर की मौज हो जाएगी।

RUPAY CREDIT कार्ड से लिंक होगा UPI

RBI का ग्राहकों के लिए ऐलान

सरकारी बैंकों के द्वारा सभी डेबिट कार्ड धारकों को उनके अकाउंट से यूपीआई लिंक करने की सुविधा दी जा चुकी है। आरबीआई असुविधा पंजाब नेशनल बैंक यूनियन बैंक बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक के ग्राहकों को देने की घोषणा की है। इसके बाद निजी बैंकों की सुविधा प्रदान की जाएगी।

See also  पिछले 5 वर्षों में 79% High Court जज upper cast से, जजों की नियुक्ति की पारदर्शिता को लेकर बहस गर्म

क्रेडिट कार्ड इन्फो सिस्टम का दायरा भी बढ़ेगा

UPI DEVELOP करने वाली नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) ने बताया कि एक ऐप का उपयोग करने से ग्राहक और मर्चेंट दोनों को फायदा होगा।

आप किसी किराना स्टोर से कोई समान लेना चाहेंगे तो इसके लिए यूपीआई एप क्यूआर कोड (QR CODE) को स्कैन करके कार्ड से भी आप भुगतान कर सकते हैं।

अभी तक यह सुविधा यूपीआई एप से बैंक अकाउंट लिंक करने पर पेमेंट करने की सुविधा था । लेकिन रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने और ग्राहक को बड़ी सफलता और सुविधा मिलेगी ।

See also  जंगल सफारी में वन्य जीवों के अकारण मौत के कारणों का राज्यपाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संज्ञान में लें और दोषी अधिकारियों को तत्काल पद मुक्त करें - गुप्ता

जिसे क्रेडिट कार्ड इंफोसिस्टम का दायरा भी बढ़ जाएगा RUPAY का पेमेंट किया जाएगा जो पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

क्रॉस बॉर्डर (Cross border) ट्रांजैक्शन की भी सुविधा उपलब्ध होगी

रुपे क्रेडिट कार्ड के अलावा यूपीआई लाइट को भी लां किया जाएगा। कम कीमत वाले जितने भी ट्रांजैक्शन आप करना चाहते हैं उनके लिए या ऑनलाइन डिवाइस वॉलेट काफी मददगार साबित होगा। बिल पेमेंट सिस्टम बीबीपीएस के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की सुविधा भी शुरू की जाएगी ।

बिना इंटरनेट के ही यूपीआई चलेगा

UPI LITE के जरिए आप बिना इंटरनेट के ही पेमेंट कर सकते हैं इसका उपयोग आप मात्र ₹200 के भुगतान के लिए कर सकते हैं cross-border बिल पेमेंट सिस्टम से विदेश में रहते हुए भारत में बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *