PCS Jyoti maurya vs Alok Maurya sdm jyoti maurya सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य उनके पति आलोक मौर्य का विवाद अब लखनऊ भी पहुंच गया है। ज्योति मौर्या ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर पूरे विवाद में अपना पक्ष रखा है। साथ-साथ उनके खिलाफ की जारी टिप्पणियों के बारे में भी अधिकारियों को सफाई दी है अभी भी पूरे मामले की जांच चल रही है ।
पति पत्नी और वह को लेकर छिड़ा विवाद की सुर्खियां में आईएसडीएम वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पूरे मामले को रखी है अमर उजाला अखबार के अनुसार एसडीएम ने कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं ,वह बेबुनियाद और निराधार हैं। इसकी जांच कराई जानी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
क्यों बनाई मीडिया से दूरी
प्रतिष्ठित हिंदी अखबार अमर उजाला के अनुसार ज्योति मौर्य विवाद के बीच उनसे अफेयर को लेकर चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने कल झांसी में मंडलीय बैठक में हिस्सा लिया था। लेकिन मनीष दुबे ने मीडिया से दूरी बनाया। पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया बाहर आए तो पत्रकारों ने ज्योति मोरिया से संबंध में सवाल पूछा लेकिन मनीष दुबे ने बिना जवाब दिए अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गए।
इस प्रकरण में डीजी होमगार्ड ने कहा कि ज्योति मौर्य को नहीं जानते हैं लेकिन कमांडेंट मनीष दुबे को जानते हैं वह डिपार्टमेंट में अच्छे अधिकारी हैं।
क्या मामला है sdm jyoti maurya vs Alok Maurya
आलोक मौर्य ज्योति मौर्य अभी सुर्खियों में है बता दें कि आलोक मोरिया अपनी पत्नी के बारे में उगाही के साथ-साथ दांपत्य जीवन में हो रहे गड़बड़ी को लेकर मीडिया के सामने आए ।आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी को होमगार्ड असिस्टेंट कमांडेंट मनीष दुबे के अफेयर होने और उन दोनों को जान मारने की साजिश का आरोप लगाया था।
कब हुआ था शादी , शादी का पीछे छुपा रहस्य
मौर्य का कहना है कि साल 2010 में उनकी शादी वाराणसी की ज्योति से हुई थी शादी के बाद आलोक ने अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई 2015 में पीसीएस अधिकारी बन गई और 2020 में मनीष दुबे के संपर्क में आकर के प्रारंभिक जीवन को बर्बाद कर दिया। ज्योति मौर्य के अनुसार शादी धोखे से की गई थी। सफाई कर्मी होने के जगह में बड़ा अधिकारी बताया गया थ। आलोक मौर्य के अनुसार शादी प्रेम प्रसंग से हुआ था इसे बाद में परिवारिक सहमति के बाद किया गया। जिसमें शादी हुई थी हम सफाई कर्मी थे और उनके कहने पर मैंने अधिकारी होने का बाद कहा था। उस को पढ़ाने के लिए मैंने हर तरफ से लोन ले करके पूरा किया। 2010 से 2020 के बीच हम लोग का पारियों संबंध बहुत ही अच्छा था।
PCS Jyoti maurya vs Alok Maurya समाज में प्रभाव
जब से SDM Jyoti Maurya vs Alok Maurya news का विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पति अपने पत्नी को आईएस की तैयारी करवा रहे पत्नियों को अपने घर बुला लिया है। बहुचर्चित शिक्षक khan sir coching संस्थान के कोचिंग संस्थान से बीपीएससी की तैयारी कर रहे 93 लड़की जिसके पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से इंकार कर दिया और घर बुला लिया।