SSC vacancy सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी। यदि आप बड़े दिनों से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह है सुनहरा मौका ।
जी हां SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) ने निकाली हैं बंपर वेकैंसी।
भर्ती है SSC MTS(multi tasking staff) की और हवलदार की। जिसमे MTS के लिए 10,880 और हवलदार के लिए 529 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदन की तारीख 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखरी तारीख 17 फरवरी 2023 को है। जिसमे फीस जमा करने की आखरी तारीख 19 फरवरी 2023 तक की है।
दोनो भर्तियों में शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 हाई स्कूल की मांगी गई है। जहां हवलदार के पद के लिए कुछ फिजिकल टेस्ट भी होंगे जो कि अभ्यर्थी ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं ।
आवेदन एसएससी के वेबसाइट से जा कर करें। परीक्षा की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में देखें। सिलेबस पहले की तरह ही है। जहां MTS के लिए कोई फिजिकल टेस्ट नही होगा, वहीं हवलदार की भर्ती में फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। पुरूषों के लिए 1600 मीटर की रेस 15 मिनट में और वहीं लड़कियों को 1000 मीटर 15 मिनट में पूरे करने हैं।
जहां पुरुष की लंबाई कमसे कम 157.5 cms मांगी गई है वहीं लड़कियों की 152 cms मांगी गई है। जिसमे पुरूषों के सीने का माप भी ली जायेगी जिसकी चौड़ाई 81 से 86 cms मांगी गई है।
आवेदन के लिए जनरल, obc aur EWS को 100 रुपए फीस देनी होगी। वहीं Sc और St कैटेगरी को फीस की छूट है।
विस्तृत जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन फॉर्म भर कर MTS में सफलता प्राप्त करें।