Koderma-hazaribagh town रेल रूट से दिल्ली मुंबई train की शुरुआत

0 minutes, 2 seconds Read

Indian railways News हजारीबाग टाउन से अब लंबी दूरी दिल्ली मुंबई और अन्य शहरों के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार उम्मीद है कि दिसंबर से 6 नई ट्रेनें हजारीबाग टाउन से होकर जाएंगे।

कोडरमा रांची नई रेलवे लाइन परियोजना 200 किलोमीटर के अंतर्गत चौथे और अंतिम चरण में नवनिर्मित सिंधवार- सांकी का 18 नवंबर को इंजन ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।

Whatsapp Group

27 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड में 4 टनल 32 कर्व और 5 बड़े बड़े पुल का निर्माण किया गया है। कोडरमा हजारीबाग टाउन रांची रूट शुरू हो जाने के बाद रांची जाने के लिए दूरी कम हो जाएगी।

See also  JSSC 26001 शिक्षक भर्ती में नया बदलाव, लिंक फिर से खोला गया

वर्तमान समय में रांची जाने के लिए कोडरमा गोमो बोकारो स्टील सिटी मुरी होकर रांची ट्रेनें जाती हैं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *