हजारीबाग हजारीबाग बाबू गांव स्थित नैंसी गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती थी।
रूम का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खोलने के बाद रूम के बगल की लड़कियों ने ऑनर को बताया। लंबे कोशिश के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे खोला गया तो सामने देखा गया कि लड़की पंखे से लटक रही है।
जिसके बाद हॉस्टल के मालिक ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता से घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के द्वारा सदर हॉस्पिटल हजारीबाग भेज दिया गया है।
छात्रा किस कारण से सुसाइड किया है अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। यह मामला हजारीबाग जिला के कोर्रा स्थित बाबू गांव के नैंसी गर्ल हॉस्टल का है।