Jharkhand neyojan neeti नियोजन नीति के रद्द होने के बाद झारखंड सरकार पर दबाव बढ़ गया। नियोजन नीति को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया कैसी हो इसी को लेकर के झारखंड सरकार के पीआरडी डिपार्टमेंट ने एक सर्वे किया।
जिसमें झारखंड के बेरोजगार युवाओं से राय मांगी गई। बहुत सारे युवा ने फॉर्म भरकर राय देने की इच्छा जाहिर की थी।
इसी के मद्देनजर झारखंड सरकार के द्वारा टेलीफोन कॉल की व्यवस्था की गई। जिसमें प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड के बोकारो जिले के छात्र एवं जेपीएससी अभ्यर्थी राजेश कुमार ओझा को पहला कॉल आया ।
राजेश ओझा नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में आई कॉल के बारे में छात्रों को बताना शुरू किया तो उनका मजाक उड़ाया गया। ऐसा राजेश ओझा के साथी बताते हैं।
लेकिन बीती रात सर्वे समाप्त होने के बाद झारखंड सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवाओं को आभार जताया। अखबार में बड़े-बड़े बैनर के साथ अखबारों में एडवर्टाइजमेंट देखने के बाद ओझा कि मजाक उड़ाने वाले अभ्यार्थी शर्मिंदा है।
फिलहाल बीती रात को सर्वे प्रक्रिया की समाप्ति हो चुकी है। आगे सरकार को फैसला लेने की बारी है कि झारखंड के युवा नियुक्ति प्रक्रिया में क्या राय मशवरा दिए। सरकार क्या फैसला लेती है युवाओं को इंतजार है।
झारखंड के युवा बेरोजगार बहुत लंबे समय को लेकर परेशान हैं और आस है कि सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को जल्दी पूरा कर लेगी। और सरकार के द्वारा प्रक्रिया जल्दी पूरा करने से अधिकार जीवन पढ़ाई जीवन में प्रकाश की किरण होने की संभावना हो सकती है।