झुमरीतिलैया आज स्थानीय गुरुद्वारा रोड, झुमरीतिलैया से अपराह्न एक बजे स्थानीय गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी झुमरीतिलैया की सिक्ख धर्मावलंबियों कीओर से एक झांकी निकाली गई।
उक्त झांकी सिक्ख धर्मावलंबियों के पहले गुरू गुरु नानक देव जी महाराज के जन्मदिवस के पावन अवसर पर नगर भ्रमण किया गया।
इस झांकी में सिक्खों के पवित्र धर्मग्रंथ *गुरूग्रंथ साहिब*के साथ साथ सिक्ख बंधुओं एवं माताओं-बहनों के द्वारा शब्द कीर्तन का पवित्र गायन किया जा रहा था।
पवित्र झांकी के आगे-आगे पंचप्यारे चल
रहे थे।
नगर भ्रमण में कंवलजीत सिंह गुरुग्रंथ साहिब के सेवादार थे।
उक्त झांकी में श्री कंवलजीत सिंह, श्री जगदीश सलूजा,हरजीत सलूजा श्री हरजीत सलूजा, रविन्द्र सिंह खनूजा ,अजय सलूजा तथा अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।