5 महीने के दूध मुहा बच्चे के साथ धरना पर बैठी शिक्षिका

0 minutes, 0 seconds Read

5 महीने के बच्चे के साथ डी. ई. ओ. ऑफिस में धरने पर स्कूल शिक्षिका


कोडरमा  जयनगर थाना अंतर्गत आर के प्लस टू उच्च विद्यालय लदबेदवा जयनगर में डिपटेशन पर पढ़ाने वाली स्कूल शिक्षिका बेबी सिंह महापात्रा, आज दोपहर 1:00 बजे से डि ई ओ ऑफिस कोडरमा, में धरने पर बैठी हैं।

Whatsapp Group

उसके साथ 5 महीने का दूध मुहा  बच्चा  का बैठा हुआ है। अपनी मांगों को लेकर ।

शिक्षिका के अनुसार वह अपने मूल विद्यालय यू पी जी प्लस टू उच्च विद्यालय ढाब, जाना चाहती है इसके आलोक में इन्होंने उपायुक्त कार्यालय में लेटर भी दिया है।

वह लेटर उपायुक्त कार्यालय से आदेश संख्या 6753 बी, डी ई ओ ऑफिस कोडरमा के लिए निर्गत किया गया है। 21 /12 /22 को परंतु अभी तक उत्तर के आलोक में जब भी शिक्षिका डी ई ओ ऑफिस जाती हैं ।

See also  JSSC: मात्र 30 अंक चाहिए झारखण्ड में सरकारी शिक्षक बनने के लिए, अगर आप भी ला सकते है तो बने

उन्हें गोल मटोल जवाब दिया जाता है, कि कार्रवाई प्रोसेस में है । थक हार कर आज दोपहर 1:00 डीसी ऑफिस तथा डी ई ओ ऑफिस कोडरमा को जानकारी देते हुए धरने पर बैठी है ।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका पहले यू पी जी प्लस टू उच्च विद्यालय ढाब में पढ़ाती थी। वहां के प्रधानाध्यापक के साथ कुछ अनबन हुआ था।

इस कारण महिला ने कंप्लेन किया था ।कंप्लेन के आलोक में दोनों टीचर को प्रधानाध्यापक और शिक्षिका को अलग-अलग जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया।

शिक्षिका का कहना है कि मुझे प्रताड़ना के बाद तबादला के रूप में दंड दिया गया जो सही नहीं है।   शिक्षिका आगे कहती है कि जब टीचर को वहां से हटा दिया गया है ।तो मुझे मूल विद्यालय में फिर से भेज दिया जाए । लतबेधवा विद्यालय आनेे जाने में  सही सुविधा नहीं होने के कारण मेरे 5 महीना का दूध मुहा बच्चा का देखभाल सही से नहीं हो पाता है।

See also  JMM व BJP पार्टी छोड़ थामा भाकपा माले का दामन  

इसके आलोक में जब डी ई ओ   अधिकारी से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में शिक्षिका , टीचर पर आरोप लगाकर विद्यालय से हटी और फिर वही जाना चाहती हैं।

कोइ भी काम प्रोसेस से होता है इनका काम प्रोसेस में है । इनका धरना देना गलत है शिक्षिका बेबी सिंह महापात्रा 2 दिन के विशेष अवकाश में हैं जो गलत है ।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *