रांची प्रारंभिक शिक्षक उत्क्रमित वेतनमान तथा सुनिश्चित वृति उद्यान योजना (एमएसीपी) लाभ के समर्थन में आंदोलन करेंगे।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रविवार को हुई। ऑनलाइन बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
बैठक में राज के प्रारंभिक शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने का घोर निंदा की गई। शिक्षक आंदोलन के प्रथम चरण में 8 अक्टूबर को उपायुक्तों से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी। संघ के अनुसार छठे वेतनमान में जनवरी 2006 से शिक्षकों के उत्क्रमित वेतनमान की विसंगतिओं का समाधान नहीं किया गया।
जबकि इस विषय के सदृश मामले में सचिवालय कर्मियों के उत्क्रमित वेतनमान की विसंगति को सरकार ने 2019 में समाधान कर दिया था।
साथ ही शिक्षकों को एसीपी सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना से आच्छादित करने पर भी सरकार कोई पहल नहीं कर पा रही है।
बैठक में संघ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे राम महासचिव राममूर्ति ठाकुर प्रवक्ता नसीम अहमद धीरज कुमार दीपक दत्ता आदि शामिल हुए।
कल्याण विभाग में कर्मियों के बीच कार्य के आवंटन में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सचिवालय संघ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कल्याण सचिव से मिलकर अपनी शिकायत रखने का निर्णय लिया है।
इस संदर्भ में बताया गया है कि कल्याण विभाग द्वारा हाल ही में कर्मियों के बीच कार्य बंटवारे के कर्म कुछ प्रशाखा पदाधिकारियों की रिपोर्टिंग प्रशाखा पदाधिकारी के पास की गई है।