शिक्षक का काम सिर्फ पढ़ाना ही नहीं,बल्कि…..

author
0 minutes, 8 seconds Read

RK PANDEY कहावत है  अच्छा शिक्षक( गुरु) मिले तो जीवन सफल हो जाता है। शिक्षक वह व्यक्ति होता है, जो विधार्थी को ज्ञान प्राप्त करने में मदद व मार्गदर्शन करता है साथ ही साथ उन्हें समाज के लिए बेहतर इंसान बनने में  मदद करता है। शिक्षक अपने तक से अध्यक्ष अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रति ज्ञान के प्रति लगाव पैदा कर रुचि पूर्वक पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करता है।

ऐसा ही शिक्षक झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले RK PANDEY हैं। इनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थी बताते है कि जो सर पढ़ाते हैं  बातों में मधुरता और पढ़ाने की शैली के कारण सर से लगा हुआ जुड़ाव हो जाता है।

Whatsapp Group
See also  JTET सिलेबस में होगा बदलाव, अभ्यर्थियों के मांग पर आयोग ने कहा

RK PANDEY जो JOHAR EDU CAMPUS संस्थान के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शिक्षा देते हैं। आर के पांडे ने B.Sc मैथमेटिक्स से करने के बाद एमबीए इन मार्केटिंग करके जीवन के सच्चे पहलुओं को समझने के बाद मेधावी छात्रों को youtube व Mobile application के द्वारा से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कर आते हैं।

पकड़ भारत के तरफ से ऐसे गुरु (शिक्षक) को ढेर सारी शुभकामनाएं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *