पद्म श्री अनूप जलोटा जी के भजनों से गूंजा ऑडिटोरियम

0 minutes, 4 seconds Read

हरिवंश ग्रुप तथा परम फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में एक भव्य भजन संध्या “भज मन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय भक्ति संगीत की परंपरा को जन-जन तक पहुँचाने वाले, पद्म श्री सम्मान से अलंकृत, सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा जी की गरिमामयी उपस्थिति ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शरद कुमार सेक्रेटरी यूपीएससी , श्री अजीत शुक्ल वनवासी कल्याण आश्रम प्रांत महासचिव,बीकानेरवाला के डायरेक्टर श्री राधे मोहन,श्री पी सी बिंदल एवं श्री दिनेश खंडेलवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वेद मंत्रों उच्चारण के साथ किया गया

Whatsapp Group

इसके पश्चात अनूप जलोटा जी के सुमधुर भजनों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भज मन” कार्यक्रम के दौरान अनूप जलोटा जी ने अपने साथी कलाकारों तबला वादक देवेंद्र कुमार भारती,गिटार वादक श्री हिमांशु तिवारी,वायलिन वादक श्री महेश राव,पर्कशन श्री अनुरोध जैन के साथ सुप्रसिद्ध भजनों के माध्यम से ईश्वर-भक्ति, श्रद्धा और समर्पण की अनुभूति कराई। उनके गायन में भाव, सुर और ताल का ऐसा समन्वय देखने को मिला, जिसने श्रोताओं को आध्यात्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव कराया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत की उस समृद्ध परंपरा का साक्षात्कार किया, जहाँ शब्दों और स्वरों ने मिलकर एक अलौकिक वातावरण का सृजन किया।

See also  Delhi MCD school 5वीं की छात्रा को पीटा फिर छत से नीचे फेंक दिया, शिक्षक की हैवानियत सामने आई

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति जैसे बीकानेरवाला के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल,श्री नीरज शर्मा, ज्योतिषी श्रीमती ममता विकास खंडेलवाल, यज्ञ गुरू स्वामी अरूणानंद जी महाराज, श्री निशांत खंडेलवाल एएनआई के पत्रकार श्री रवि सर्राफ़ और श्री हरीश खंडेलवाल उपस्थित रहे

भज मन कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक थे बीकानेरवाला साथ ही रॉयल ज्वेलर्स,कपूर ज्वेलर्स, कूट्योर बाई मंजू,सोनिर बाई आदर्श, तथास्तु ग्रुप एवं भारत अलंकार भंडार ने भी प्रायोजित किया

कार्यक्रम का आयोजन केशव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की सी ई ओ और नारायण आर्ट निर्भर भारत फ़ाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ऋचा खंडेलवाल भट ने किया

See also  विराट कोहली का 10वीं का मार्कशीट को IAS ने किया शेयर–

इस संगीतमय संध्या भजमन को सफल बनाने के लिए सहयोग मिला

हरिवंशा ग्रुप ,परम फ़ाउंडेशन ,संस्कार भारती का

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी एफ़ एम गोल्ड की रेडियो जॉकी नीति शुक्ला ने किया

कार्यक्रम की संयोजिका ऋचा खंडेलवाल भट्ट जी ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के तेज़ रफ्तार जीवन में ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति चाहकर भी अपने परिवार और स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाता। ऐसे में “भजमन” जैसे कार्यक्रम समाज को कुछ पल आत्मिक शांति, भक्ति और संगीत के साथ बिताने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए पूरी आयोजन टीम एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 

 

 

 

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *