चलकुशा प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष 14 सितंबर 2022 से लगातार आज तीसरा दिन बीतने के बाद एक बड़ी जीत उस समय मिली, जब हाथियों को भगाने के लिए कल्लू राय की स्पेशल टीम धरना स्थल पर पहुँची।
आंदोलनकारीयों ने टीम का स्वगत कर उन्हें जहाँ हाथियों की 32 की संख्या में हैं, वहाँ रवाना किया। ज्ञात हो पिछले डेढ़ माह से हाथियों का झुंड बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में उत्पात मचाये हुये है, भारी मात्रा में घरों को तोड़ डाला, फसलों को रौंद डाला।
जब बीते कल डीएफओ, हज़ारीबाग ने इस टीम से बात किया तो भारी बारिश का हवाला देकर नहीं आने की बात की। पूर्व विधायक, बरकट्ठा श्री जानकी प्रसाद यादव जी के आग्रह पर कल्लू राय की टीम आज पहुँची।
पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि अब क्षेत्र वासियों की रात की नींद जो पिछले डेढ़ माह से गायब थी, वह वापस सुकून की नींद व भयमुख्त रह सकेंगे। यह तमाम मेरे साथ बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का ज्वलंत मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठें हैं या समर्थन में हैं, उनकी यह पहली जीत है।
मौके पर मौजूद
मौके पर पूर्व विधायक, गांडेय विधानसभा जयप्रकाश वर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व 20सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता बाबुलाल बिहारी, मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, सलैयडीह मुखिया सुखदेव यादव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह वर्त्तमान मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, किशोरी पांडेय, महेश यादव, बीरेंद्र यादव, बलराम राणा, भाजपा नेता शिवशंकर वर्णवाल, सलीम अंसारी, जुमराती अंसारी इल्यास अंसारी, रामजीत सिंह, त्रिवेणी मोदी, मुखिया प्रतिनिधि घरौंजा अजय यादव, पियरी साव, मिन्हाज अंसारी, ओमप्रकाश यादव, कलीम अंसारी तथा सैकड़ो की संख्या ने आंदोलनकारी उपस्थित थे।