School timing हेमंत सरकार ने झारखंड में स्कूलों के time table में बदलाव किया है। राज्य में सरकारी स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूलों के भी टाइम में बदलाव किया गया है। स्कूलों में अभी डे शिफ्ट चल रहा था जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलता है लेकिन इसे बदलकर अब सुबह 7 से दोपहर 12बजे तक किया गया था।
इस आदेश को 25 अप्रैल तक के लिए दिया गया था जिसे बढ़़ा़कर 26 अप्रैल के बाद भी सरकार के सचिव के द्वारा सभी जिला उपायुक्तों को अगले निर्देश तक पहली से पांचवी तक 7:00 से लेकर 11:00 पांचवी से ऊपर तक के स्कूल का समय सारणी 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जारी रहेगा। साथ-साथ खेलकूद कार्यक्रम में स्थगित रहेगी। वहीं मध्यान भोजन सुचारू रूप से जारी रहेगा।
सरकारी स्कूलों में मॉनिंग शिफ्ट होने पर 6.45 बजे तक सभी टीचरों को स्कूल पहुंचना ही होगा। 7 बजे से 7.15 तक प्रार्थना होगी, उसके बाद क्लास में अटेंडेस ली जाएगी. इसके बाद 7.25 पर पहली क्लास शुरू हो जाएगी।