बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, थाना ले गई पुलिस।

0 minutes, 0 seconds Read

मरकच्चो (कोडरमा):  जामू में बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर उक्त व्यक्ति को अपने साथ थाना ले गयी, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मामला कब का है।

Whatsapp Group

मामला शनिवार के शाम का है। पकड़ा गया व्यक्ति विक्षिप्त है। जानकारी अनुसार वो व्यक्ति जामू नदी के पास एक घर के बाहर खेल रहे बच्चों के पास गया और उसे खाने के लिए बिस्कुट देने लगा मगर बच्चों ने बिस्कुट नहीं लिया।

कैसे शक हुआ

फिर वो बच्चों से कुछ खाने का मांगने लगा। इसके बाद बच्चों ने अपनी मां को यह बात बताई। जब बच्चों की मां बाहर निकली और उसे उसके हाथ में ही रखे बिस्कुट को खाने को कहा।

See also  रामगढ़ उपचुनाव: कांग्रेस का दिखेगा नामांकन से पहले दमखम

लेकिन उसने बिस्कुट को खाने के बजाय पैर से मसल दिया। बच्चे की मां ने ऐसा देख उसे संदेह हुआ की वो कोई बच्चा चोर है और उसने ग्रामीणों की इसकी जानकारी दी।

विक्षिप्त के साथ आगे क्या हुआ

जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दिया। सूचना के बाद मुखिया के पति रविन्द्र गुप्ता मौके पर पंहुचे तो देखा की कुछ ग्रामीण उसके साथ मारपीट कर रहा है।

कैसे बचा विक्षिप्त का प्राण

See also  सभी थाना प्रभारियों को कोडरमा एसपी का दिशानिर्देश

इस दृश्य को देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों को ऐसा करना से रोका। लेकिन ग्रामीण के नहीं मानने पर उन्होंने बलपूर्वक आरोपी व्यक्ति को अपने कब्जे मे लिया। और  सूचना मरकच्चो पुलिस को दी।

पुलिस ने क्या किया

सूचना मिलते ही मरकच्चो पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया ।और उसे अपने साथ थाना ले गए।

वहीं ग्रामीणों ने मारपीट के दौरान उससे नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोहन पाण्डेय व घर राजस्थान बताया। उस व्यक्ति पैकेट से एक रेलवे टिकट भी मिला जिसमे बेला से परसाबाद लिखा हुआ है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *