थानेदार के बच्चे 500–500 के नोटों की गड्डी के साथ खेल खेल रहे , थानेदार को एसपी ने किया लाइन हाजिर–

0 minutes, 2 seconds Read

500 note viral photo  एक तरफ जहां देश में एक रुपया के लिए लोग मोहताज हैं वहां एक थानेदार के बच्चे 500–500 के बदलो के साथ फोटो खिंचवा करके viral हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हुआ है इस फोटो में दो बच्चे हैं जो 500–500 रूपों के 27  गाड़ियों के साथ एक बिस्तर पर बैठकर के खेल खेल रहे हैं। इसमें से लाखों रुपए की नोटों की गड्डियों कि यह राशि करीब 14 लाख से ऊपर की बताई गई है।

See also  PCS अधिकारी ज्योति मौर्य ने DG होमगार्ड को जवाब, मेरा निजी मामला दखल ना दें–

जब फोटो वायरल हुई तो जांच में मामला उत्तरप्रदेश के उन्नाव शहर का निकला और बच्चे थानेदार के निकले। जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया ।

Whatsapp Group

और पुलिस की उगाही का बात सामने आने लगी। इस मामले में यूपी के एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। थानेदार से जवाब मांगे किए रुपए कहां से लाए  गए हैं।

एसपी उन्नाव के द्वारा जांच के लिए सीओ को सोपा गया है। बच्चों के साथ पूरा परिवार भी शक के घेरे में है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *