विद्यालय के हेड मास्टर से सेटिंग करके गुजरात में रहकर महिला शिक्षिका एक विद्यालय में हाजिरी बनाती रही और हर महीने शिक्षिका को उपस्थित दिखाकर सरकारी वेतन लेती रही।
मामला है बिहार के खगड़िया जिले का जहां DEO के निरक्षण के बाद प्रतिनियोजन करने के बाद सनसनीखेज मामला सामने आया। यह खेल सितंबर 2022 से लगातार चलते हुए आ रहा था। BEO राम उदय महतो द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान पूरा मामला सामने आया।
विद्यालय आज तक नहीं आई शिक्षिका
सबसे अहम और जरूरी और गौर करने वाली बात है की प्रति नियोजन के बाद से शिक्षिका अपने विद्यालय का नाम ऊ देखा है ना स्कूल को अपना मुंह दिखाया है। और प्रधानाचार्य से हर महीने समय से एबसेंटी में सहायक शिक्षिका सीमा कुमारी को उपस्थित दिखाकर वेतन भुगतान करवाते रहें।
Beo ने बताया कि सितंबर महीने में मूल विद्यालय मध्य विद्यालय भदास में प्राथमिक विद्यालय विधान धार में प्रति नियोजन करवाने के बाद से ही शिक्षिका आज तक स्कूल का मुंह देखने भी नहीं आई है लेकिन हेड मास्टर विकास कुमार रुपए उसे उपस्थित दिखाकर हर महीने एबसेंट सेंटी भेजते रहें।
जांच के बाद कई शिक्षक रडार पर
पूरी जांच रिपोर्ट संबंधित उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट सहित कई सबूत रहने के बाद हेडमास्टर व सहायक शिक्षक का सष्टीकरण के अलावा अभी तक कोई करवाई शिक्षा विभाग के द्वारा नहीं किए जाने के बाद से पूरा शिक्षा विभाग के कार्यशली भी कटघरे में है बताया जाता है कि अकेले सदर प्रखंड में 49 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रति नियोजन की मलाई खा रहे थे पूरे जिले में आंकड़ा की बात करें तो 400 से अधिक है।
पूरा मामला तब सामने में आया जब दो ऑडियो क्लिप चर्चा मैं हुआ बताया जाता है कि वीवो के निरीक्षण के बाद हेडमास्टर व सहायक शिक्षिका सीमा के बीच मोबाइल पर बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग हुई। जिसमें सहायक शिक्षिका वह हेड मास्टर की मिलीभगत से बिना विद्यालय आए वेतन भुगतान का खेल सारे राज कैद है। कॉल रिकॉर्डिंग में हेड मास्टर से शिक्षिका कर रही है वह तो प्राथमिक विद्यालय विद्याधर का रास्ता तक नहीं जानती प्रति नियोजन के बाद अब तक विद्यालय का मुंह भी नहीं देख पाए हैं।