Jharkhand midday mil News झारखंड के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील बनाने वाले रसोइयों को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने मिड ड मील बनाने वाले रसोइयों की वेतन में हजार रुपए की वृद्धि करने की बात कही है।
झारखंड के सहायक अध्यापक महासंघ के 20वीं स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में जगरनाथ महतो ने यह बात कही। उस कार्यक्रम में जगरनाथ महतो के अलावा बगोदर के विधायक विनोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में उन्होंने पारा शिक्षकों से आग्रह किया और नसीहत दी कि आप शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएं। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने पारा शिक्षकों को उम्मीद के साथ कहीं है कि पठन-पाठन कार्य में सुधार लाएं ताकि झारखंड के सरकारी स्कूल में शिक्षा बेहतर हो और 97% से अधिक रिजल्ट हो सके। विद्यालयों में आलूल जुलूस और फिजूल का काम ना करें।
कार्यक्रम में उपस्थित मिड डे मील के रसोइयों के लिए खुशखबरी का अनाउंसमेंट करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि महंगाई के दौर में रसोईया ही बच्चों का खाना बनाती हैं और उन्हें कम वेतन पर गुजारा नहीं होता है , तो हम इसी मंच से ऐलान करते हैं कि हजार रुपए की उनकी मासिक वृद्धि की जाएगी।
वही माले व बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने कहा की सरकार नियोजन नीति स्पष्ट है। उन्होंने कहा एक लंबी लड़ाई के दौरान आपके साथी बिछड़ गए। उस दौरान एक नीति बनी थी।
सरकार के 3 साल गुजर गए और 2023 को एक उम्मीदों भरा साल का इंतजार कर रहे हैं। नियोजन नीति के तहत सरकारी स्कूलों में पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का मौका मिल जाएगा। लेकिन नियोजन रिती रद्द होने से उनकी उम्मीदें भी टूट गई।
रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ एक बीमा की प्राथमिकता हो इस प्रकार का पहल हो ताकि अध्यापकों के साथ-साथ रसोइयों का भी जीवन सुख मय हो ।
अध्यापक संघ द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को एक ज्ञापन सौंपा गया।