प्रबल इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्त करें ये उपायुक्त

0 minutes, 7 seconds Read

जिला प्रशासन की पहल पर खूँटी जिले में शिक्षित युवा को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से Dhurina Ventures PVT LTD द्वारा कुल 50 बच्चों हेतु Kodu क्लास का उद्घाटन उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा द्वारा दिनांक किया गया। Kodu क्लास अनुमण्डलीय लाइब्रेरी के भवन जो सेनिटेशन पार्क के निकट है, में संचालित किया जा रहा है।*

Kodu क्लास के माध्यम से कुल 50 छात्र छात्राओं को जो तकनीकी विषय के बारे में जानते हैं, उन्हें निःशुल्क कोडिंग एवं अन्य प्रशिक्षण देकर विभिन्न आईटी कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उपायुक्त की इस नयी सोच से बच्चे लाभान्वित होंगे एवं उन्हें रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस कोर्स को करने से खूँटी जिला के छात्रों को एक नई दिशा प्राप्त होगी और वे लोग बेराजगारी से छुटकारा प्राप्त कर सकेंगे। उक्त संस्था में दिल्ली एवं हरियाणा के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

Whatsapp Group
See also  बेटी का सुसाइड नोट तिलैया डैम में डूब मर गई, लेकिन मिली दिल्ली में

इस दौरान छात्र – छात्राओं ने उपायुक्त से उनके अनुभव की जानकारी ली। उपायुक्त ने बताया कि किस प्रकार पूरी लगन के साथ उन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। प्रबल इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि आभाव में भी प्रभावी होने का असर है। आवश्यकता है बढ़ते चले जाने की। पूरे अनुशासन के मेहनत करें निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण शिक्षण स्ट्रेटजी पर भी जानकारी दी। साथ ही सभी का उत्साहवर्धन किया।

See also  कस्तूरबा वार्डन की तबादला,करती थी छात्राओं का अत्याचार!

उद्घाटन कार्यक्रम में श्री श्याम नारायण राम, उप विकास आयुक्त, खूँटी, श्रीमती अपरूपा पाल चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खूँटी, सुश्री ज्योति कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री नलिनी रंजन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री ब्रजेश, जिला फेलो एवं Dhurina Ventures PVT LTD के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *