कॉमरेड को दिया गया श्रद्धांजलि, मनाई गई पुण्यतिथि

0 minutes, 1 second Read

जयनगर भाकपा माले ने दिवंगत कॉमरेड सच्चिदानंद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास जयनगर प्रखंड के गमहरबाद गांव में प्रखंड सचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

उनके चित्र पर बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं उनके किए हुए कार्यों को याद किया गया, दिवंगत साथी सच्चिदानंद सिंह हमेशा दबे कुचले पिछड़ा दलित की आवाज हमेशा उठाते रहे।

Whatsapp Group

भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने वाले हृदय के धनी व्यक्ति थे शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए अभियान चला रखा था और अपने स्तर से भी गांव-गांव में घूम कर बच्चों को उनके अभिभावकों को शिक्षा के क्षेत्र में जागृत करते थे बिना कोई शुल्क लिए हुए भी कई गांव में जाकर बिना कोई शुल्क के ट्यूशन पढ़ाने का काम किया करते थे।

See also  Jharkhand teacher भर्ती परीक्षा तिथि को आयोग ने किया जारी

भाकपा माले के सच्चे सिपाही थे, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है, राज्य कमेटी सदस्य सह ऐक्टु जिला संयोजक विजय पासवान, जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव ने कहा भाकपा माले का रिश्ता जिंदगी के साथ साथ मरने के बाद भी बना रहता है उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने क दायित्व हम सभी साथियों के ऊपर है, कामरेड सच्चिदानंद सिंह अमर रहे, उन्हें लाल सलाम।

पूर्वी जोन लोकल कमेटी सचिव चांद अख्तर, रामचंद्र साव, विकास सिंह, लक्ष्मण राणा, नजाम अंसारी, मथुरा सिंह, अंजू देवी, नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, उषा देवी, नीतू देवी, प्रिंस कुमारी, नैना सिंह, गुंजा देवी श्रद्धा सुमन अर्पित किए कई लोग उपस्थित थे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *