धनबाद – टुंडी विधान सभा के माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो अरिका मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल के CEO.श्री के के तिवारी से औपचारिक मुलाकात कर दैनिक जागरण के रिपोर्टर अमृत कुमार के हाल चाल के बारे में जानकारी लियें एवं अन्य सभी मरीजों से भी मिले और उसकी जल्द स्वस्थ होने की कामना किए। अरीका मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल के CEO.श्री के. के. तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है ताकि हम कम से कम खर्च में बेहतर से बेहतर ढंग से इलाज कर सके।
हमारे यहां कोलकाता,दिल्ली,चेन्नई,हैदराबाद,मुंबई जैसे बड़े बड़े शहरों के डॉक्टरों द्वारा यहां सफलता पूर्वक इलाज किया जाता है और आने वाले समय में बहुत जल्द ही लीवर प्रत्यारोपण एवं किडनी प्रत्यारोपण का कार्य भी किया जाएगा,
मौके पर मनोज महतो, बसंत महतो, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, गौरव तिवारी ,नवीन तिवारी , राजीव तिवारी, मंगल मय गोस्वामी, रोहित दत्ता,अभिषेक गोप,सन्तोष रवानी, अमर गोस्वामी , नारायण ठाकुर,राजीव यादव,सन्तोष ठाकुर,कार्तिक रवानी, नीलकंठ मंडल, युवा नेता रूपेश तिवारी,महेंद्र दास,टाइगर अमन चौबे, इत्यादि लोग उपस्थित थे।