कोडरमा :आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि ओम प्रकाश सिंह , रेसुब पोस्ट कोडरमा साथ प्रधान आरक्षी/विजय यादव, महिला आरक्षी/किरण कुमारी, सभी रेसुब,पोस्ट,कोडरमा रेलवे स्टेशन कोडरमा के प्लेटफार्म सं0 04-05 पर अपराधिक निगरानी कर रहे थे।
निगरानी के क्रम में कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04 पर स्थित पुराने फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को एक ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया।
शंका होने पर उसके नजदीक जाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता आशीष जैन , उम्र करीब 33 वर्ष, पिता- बसंत कुमार जैन , सा0- किशोर गंज चौक , थाना- सुखदेव नगर , जिला- रांची (झारखण्ड ) का रहने वाला बताया ।
उसके कब्जे वाले बैग को शंका के आधार पर खोल कर देखा गया तो 10 बोतल Royal Stag Premier Whisky प्रत्येक की किमत 740/- रूपये मिला।
बाद में व्यक्ति से अंग्रजी शराब के बाबत पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं बेरोजगार हूँ इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दामों में बेचता हूँ ।
इससे लाभ कमाता हूँ। अंग्रेजी शराब के बाबत न तो कोई वैध कागजात दिखाया और ना ही संतोषप्रद जबाब दिया। उसके बाद मौके पर ही ओम प्रकाश सिंह , रेसुब पोस्ट, कोडरमा के द्वारा उपलब्ध गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया ।
पकड़े गये व्यक्ति का गिरफ्तारी ज्ञापन बनाते हुए गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दी गई ।
अग्रिम कार्यवाही वास्ते रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया। सभी अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 7400/- रूपये आंका गया। जप्तशूदा शराब व गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही वास्ते उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया।