सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान झारखंड में शिक्षा को प्रसारित करने के उद्देश्य सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ का अभियान सोशल मीडिया पर 1 घंटा तक 11जनवरी को चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने साथ ही साथ ड्रॉपआउट कर स्कूल से बच्चों को वापस पहुंचने का प्रयास किया जाना है।
इस संबंध में गिरिडीह के उपायुक्त ने अपने ट्विटर X हैंडल पर सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के बारे में पोस्ट किया है। यह पहल अपने आप में अनूठी है। यहां सरकार के अधिकारी द्वारा विभागों व अभिभावकों को सोशल मीडिया के जरिए जोड़ने का कोशिश किया जा रहा है।
उपयुक्त गिरिडीह का ट्विटर X पोस्ट इस प्रकार है
सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ” अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने एवं ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। एक सकारात्मक सोच के साथ, आइए हम इस अभियान को सफल बनाएं और हर एक बच्चे को विद्यालय भेजकर उन्हें उनका स्वर्णिम भविष्य लिखने में मदद करें।