सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी पति छोड़ प्रेमी के साथ फरार , कर्ज में पति

0 minutes, 4 seconds Read

New Delhi PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति सफाई कर्मी आलोक मौर्य के बीच हुए विवाद अभी ठंडा ही नहीं हुआ घटना झारखंड के साहिबगंज जिले से आई। जहां पति को छोड़ पत्नी हुई प्रेमी के साथ फरार। साहिबगंज जिले के वारियो प्रखंड के बांझी के रहने वाले कन्हाई पंडित अपनी पत्नी कल्पना कुमारी को ए एन एम का कोर्स करवाया।पत्नी बेवफाई करके प्रेमी के साथ भाग गया।

पीड़ित पति ने न्याय की गुहार लगाते हुए उपायुक्त साहिबगंज कार्यालय के चक्कर लगाते हैं तो कभी एसडीपीओ के कार्यालय न्याय की मांग करते हैं। आपको बता दें कि झारखंड के साहिबगंज जिले के वीडियो प्रखंड के गांधी बाजार के पीड़ित कन्हाई पंडित का विवाह 2009 में बैरिया प्रखंड के तेलों टोला गांव के रहने वाली राज किशोर पंडित की पुत्री कल्पना कुमारी के साथ हुआ था।

Whatsapp Group

क्या है मामला

कन्हाई पंडित बहुत कम पढ़े लिखे होने के कारण अपने घर गिरस्ती चलाने के लिए मेहनत मजदूरी किया करते थे। उसकी पत्नी कल्पना कुमारी का सपना था कि वह पढ़ करके अच्छा नौकरी पाने की पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए कन्हाई पंडित कल्पना कुमारी को एएनएम का कोर्स पूरा करवाया। इसके बाद पंडित पर अपना नामांकन जमशेदपुर के नर्सिंग कॉलेज में करवा लिया।

See also  JSSC CGL पेपर लीक मामले 7 लोगो को भेजा जेल, अभ्यर्थी कर रहे हैं आत्महत्या

कैसे मिला जानकारी

पुलिस के मुताबिक जमशेदपुर में नर्सिंग के दौरान 200000 फीस और पत्नी के रहने खाने के लिए सामग्री का खर्चा किया लगभग 2 वर्षों की कल्पना कुमारी का साहिबगंज के धूमावती अस्पताल में नौकरी लग गई।

चार लाख कर्ज के कारण  कन्हाई पंडित को गुजरात कमाने के लिए भेज दी। वर्ष 2019 में कन्हाई पंडित गुजरात से कमाकर 2020 में करोना   के समय महामारी में घर लौटने की कोशिश की।  इसी दौरान उसकी पत्नी कल्पना ने उसे फोन करके कहा कि तुम जहां हो वहीं रहो।

3 साल की कड़ी मेहनत के बाद पति अपने घर पहुंचा तो पत्नी के रहन-सहन में बहुत बदलाव देखा पति को ना इज्जत ना मान सम्मान नौकर की तरह बनाए रखा। यहां तक कि घर लौटने के साथ पत्नी ने पति कन्हाई पंडित को सम्मान देने के बजाय उसे अनपढ़ गवार मजदूर काकड़ जलील किया करने लगी। ।

 

साथ ही पत्नी काम के बहाने कई दिनों तक घर से बाहर रहा करने लगी । अंततः थक हार कर जब कन्हाई पंडित ने अपनी पत्नी कल्पना कुमारी से बात करने की कोशिश की तो कल्पना कुमारी ने साफ-साफ कह दिया कि वह एक मजदूर के साथ नहीं रहेगी।

See also  JTET पास अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग शुरू

कब हुई घटना

अप्रैल 2023 को पत्नी कल्पना अपने 10 वर्षीय बेटे हेमंत पंडित को लेकर पति कन्हाई पंडित को छोड़कर फरार हो गई। कन्हाई पंडित ने अपने ससुराल वालों से पत्नी की बेरुखी और घर छोड़कर जाने के कारण जानने की कोशिश किया तो उन लोगों ने उससे भी बुरा बर्ताव किया।

4:30 लाख से ज्यादा खर्च कर पत्नी को बनाने वाले कन्हाई पंडित अब अपनी पत्नी की बेवफाई से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाने के लिए साहिबगंज जिले के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पदाधिकारियों का चक्कर काट रहा है।

कौन है घर पर

कन्हाई पंडित न्याय की गुहार लगाते हुए पदाधिकारियों के समक्ष मांग कर रहा है कि उसने जो अपनी पत्नी कल्पना कुमार की पढ़ाई पर खर्च किए हैं वह राशि लौटा दे। इसके साथ ही उसके 10 वर्षीय बेटा हेमंत पंडित की कस्टडी उसके पास ही रहनी चाहिए कन्हाई पंडित ने अपने ससुराल पक्ष को आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे सास-ससुर और साले ने मिलकर मेरे घर को तबाह कर दिया है। उन लोगों ने मेरी पत्नी को मुझसे दूर कर दिया।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *