11th JPSC जेपीएससी के ने नियुक्ति नियमावली 2021 में संशोधन किया गया है। अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते की अध्यक्षता में 11th JPSC के संशोधन को स्वीकार किया गया है। नियामली के अनुसार अलग-अलग श्रेणी एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस को पीटी परीक्षा में लाभ मिलने का रिकमेंडेशन किया गया है।
11th जेपीएससी नियमावली के अनुसार महिला व विकलांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों का 15 गुणा सिलेक्शन किया जाएगा। जल्द ही कमेटी की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी जाएगी।
नियमावली 2021 को फिर से संशोधित किया गया है।पीटी परीक्षा में कुल सीट का 15 गुणा तक रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।
अगर एससी,ST,OBC एवम ईडब्ल्यूएस को सिंगल विंडो के तहत 15 गुणा रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया तो इस स्थिति में JPSC प्राप्तांक का 8% कट ऑफ कम करने का भी प्रावधान किया गया है।