झारखंड के शिक्षित बेरोजगार युवक का सरकार के प्रति रोष अभी भी जारी है 60_40 नाय चलतो का विरोध झारखंड के बोकारो जिला के नया मोड़ बिरसा चौक पर कैंडल जुलूस निकालकर किया गया।
भले ही कैंडल मार्च यात्रा था लेकिन नेतृत्व कर्ताओं ने 60_40 नाय चलतो का विरोध जोरदार तरीके से किया, आगे जरूरत हुई तो विधानसभा घेरने का भी विचार किया जा रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई खतियानी आंदोलनकारी नेता चंदन अकिंचन,अनूप कुमार,गोपी कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज महतो, मुकेश महतो,मुकेश कुमार,राजेश ओझा,जय शंकर,राकेश आनंद,पशुराम,अजय,हरिहर,प्रमोद,उमेश राजवर्,अनुज, प्रकाश के नेतृत्व में हुए नेतृत्व में हुआ।
जिसमें भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवकों ने भाग लिया। शिक्षित बेरोजगार युवकों का साफ-साफ कहना है कि जिस तरह से झारखंड की सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को बरगलाया है अशोभनीय है । सरकार का आगे का नियुक्ति प्रक्रिया भी बरगलाने का है
भले ही सरकार आनन-फानन में नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन जारी किया है लेकिन फिर वही होने वाला है जो झारखंड में हमेशा होते आ रहा है। फिर से झारखंड के बेरोजगारों के साथ में धोखा होने वाला है। इसलिए झारखंड के शिक्षित बेरोजगार युवक अब सरकार के झांसे में नहीं आने वाले है।