BPSC preparation विजय स्टडी सर्किल में 10th SEPTEMBER 2024 से 70th बीपीएससी पीटी के लिए बिहार स्पेशल और CURRENT EVENTS की क्लास शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि इस बार बिहार सिविल सर्विसेज में लगभग 1500 से भी ज्यादा पोस्ट की वैकेंसी आने वाली है जिसमें 200 से ज्यादा एसडीएम के पोस्ट होंगे। झारखंड के छात्र सिर्फ बिहार SPECIAL कंप्लीट करके उस 1500 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। यह क्लास पवन सर DIRECTOR VIJAY STUDY CIRCLE RANCHI के द्वारा लिया जाएगा। यह क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है। अभी 15 सितंबर तक 50% की छूट भी दी जा रही हैं। विशेष जानकारी के लिए आप संपर्क नंबर 7004468258 , 8521806161 से संपर्क कर सकते हैं। या विजय स्टडी सर्किल के APP को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके जुड़ सकते हैं।