Jharkhand teacher recruitment: PGT के 1033 पद पर प्रस्ताव, सरकार द्वारा जानबूझ कर लंबित

0 minutes, 1 second Read

Teacher Recruitment स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि राज्य के प्लस टू हाई स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर( PGT) टीचर्स के 1033 पद का सृजन की कार्यवाही 8 सप्ताह में पूरा कर लेंगे। लेकिन इस शपथ पत्र के 9 महीना से ज्यादा समय भी जाने के बाद भी पद पर सृजन से संबंधित प्रस्ताव मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशस्ति पद्वक समिति के पास लंबित है।

इसका सीधा असर प्लस टू हाई स्कूल में नामांकित बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। आपको बता दे की हाईकोर्ट ने पिछले साल 29 मार्च को प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित कार्यवाही पूरी करने के लिए चार माह का समय दिया था। इसके बावजूद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 14 दिसंबर 2022 को शपथ पत्र हाई कोर्ट में देखकर कहा था कि गत शिक्षण पद सृजन से संबंधित कार्रवाई 8 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। जिन विषयों में शिक्षक के नए पद शिवजीत किए जाने थे उन विषयों के अभ्यर्थियों में निराशा है।

Whatsapp Group
See also  JPSC द्वारा होगी 138 सिविल जज नियुक्ति ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से

पद सृजन को लेकर मंत्री से मिले अभ्यर्थी

अभ्यर्थी इस मुद्दे पर मंत्री से मिलकर उसका ध्यान लंबित प्रस्ताव की और आकृष्ट कराए हैं। कहा है कि जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा समेत 19 विषयों में गत के पद सृजन की कार्यवाही शुरू हुई थी जो लंबित है। विधानसभा में भी मामला उठाया गया था। जनजातीय भारत साहू में शिक्षकों के पद नहीं होने को लेकर विधानसभा में सवाल उठे थे जब बाद में सरकार ने कहा था कि शिक्षकों के पद सृजन के लिए विद्यालय बार माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में नामांकन एवं अध्यनरत छात्राओं की संख्या का आकलन का पद सृजन किया जाएगा। विभागीय स्तर पर अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

See also  11 वीं JPSC का विज्ञापन दीपावली के बाद जारी होने की संभावना

जिन विषयों में पद सृजन का प्रस्ताव सरकार को दिया गया

राजनीतिक विज्ञान 202 सोशियोलॉजी 157 साइकोलॉजी 53 एंथ्रोपोलॉजी 14 फिलासफी 35 जियोलॉजी 32 आईटी 17 कंप्यूटर साइंस 131 होम साइंस 96 उर्दू 92 संथाली 83 बांग्ला 25 मुंडारी 6 हो 15 कुरुख 24 कुरमाली है 11 खोरठा 27 नागपुरी 9 पांच परगनिया 4 के आलावा भी पदों का सृजन किया जाना था।

Share this…
author

Ojha Rajesh Purohit

Senior Journalist

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *