KTPS कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के एक एक यूनिट में बिजली उत्पादन 35 दिनों के लिए बंद रहेगा। उसे यूनिट मरम्मत कर किया जाना है। 1000 क्षमता वाले इस पावर प्लांट 500 मेगावाट क्षमता का 1 यूनिट बंद कर दिया गया है। या बंद तकनीकी खामी और आवश्यक मरम्मत को देखते हुए किया गया है।
झारखंड समेत के उन राज में भी बिजली के उत्पादन में असर पड़ेगा इस ग्रेट के माध्यम से झारखंड को लगभग 600मेगवाट बिजली आपूर्ति साथ ही शेष बिजली देश उन राज्यों में किया जाता है।
वही झुमरीतिलैया शहर मैं एक प्लांट से 25 मेगावाट बिजली आपूर्ति गौशाला सर्विस स्टेशन से की जाती है। प्राप्त जानकारीके अनुसार जो तकनीकी सुधार कार्य लंबे समय लंबित था इस समय काल में उसे मरम्मत कर बिजली संतुलन को पूराकर लिया जाएग।
