Koderma बरही से रजौली के बीच फोरलाइन का रूट बदल गया है। अब जेजे कॉलेज कोडरमा से होते हुए रजौली जाने वाली फोर लाइन करूर को बदलकर झुमरी तिलैया के पार्वती क्लिनिक से होकर बिशनपुर होकर सीधा रजौली को जाएगी।
नया रोड झुमरीतिलैया गुमो पार्वती क्लिनिक के पास से होते हुए विसनपुर रोड, कौवावर-गझंडी, चनाको होते हुए रजौली
पहुंचेगा। नए रोड के अनुसार झारखंड में यह 15.5 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें 10.3 किलोमीटर वन क्षेत्र से होकर गुजरेगी,जबकि बिहार में सड़क 11.3 किलोमीटर होगी।
यह निर्देश हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया । उसके NHAI के अधिकारी उपायुक्त कोडरमा से मिलकर रोड मैप तैयार करने में जुटे हए हैं। इस संबंध में भूमि अधिकरण व अन्य अंतिम प्रक्रिया का विचार किया जा रहा है
